नवगछिया के नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल गोसाईगांव 14 नंबर रोड एवं किड्स प्ले स्कूल सिंघिया मकन्दपुर में शिक्षक दिवस डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर बच्चों को उनके जीवनी के बारे में बताया तथा शिक्षक दिवस सह शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक सीपीएन चौधरी ,एवं शिक्षक गण सुकेस चौधरी, विक्की कुमार, अजय कुमार, साजन कुमार, बंदना झा,जुली झा, त्रिपुरारी कुमार, अमित कुमार, विजय जी, सुबोध शर्मा, बेबी देवी, आराधना कुमारी, के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सामूहिक रूप से केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया ।
तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा अंकित कुमार, जितेंद्र कुमार, शिवम कुमार, दिव्यांशु कुमार, सौरभ कुमार, गौरव कुमार, राहुल कुमार, तेजस्वी राज, मधु , साक्षी ,जयश्री, अंकूरानी, शिवम, शुभम, आदि बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मौके पर संचालक सह प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं , मां के बाद शिक्षक का ही स्थान है । बच्चे तो कुम्हार के कच्चा घरा के सामान होते हैं और उन्हें किस तरह तैयार करना है यह कुम्हार रूपी शिक्षकों के ऊपर है।