राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर नवगछिया के महदत्तपुर निवासी शालिग्राम ठाकुर के पुत्र अश्वनी आनंद का पेंटिंग बिहार म्यूजियम में लगाने के लिए सलेक्शन किया गया है. मालूम हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन एवं व्यक्तित्व पर बिहार संग्रहालय में एक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है जो 2 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक रहेगी. इस प्रदर्शनी में बिहार के कई जिलों से कलाकार भाग लेकर बापू से संबंधित पेंटिंग का प्रदर्शन करेंगे.
अश्वनी आनंद ने जो पेंटिंग बनाई है उसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सरल स्वभाव को दिखाया गया है. वह एक्रेलिक माध्यम और मोनोक्रोम में केनवास पेंटिंग बनाया गया है. अश्वनी ने 10वीं तक पढ़ाई अपने गांव महदतपुर से करने के बाद इंटर की पढ़ाई जीबी कॉलेज नवगछिया से तथा स्नातक की पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट पटना से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की है.
अभी वर्तमान में अश्वनी की शिक्षा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से हो रही है. उनकी पेंटिंग प्रदर्शनी पटना, भागलपुर, दरभंगा, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ शक्तिनगर, मध्यप्रदेश के खजुराहो सहित अन्य राज्यों में भी हो चुकी है. अश्वनी आनंद की इस उपलब्धि पर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया, भाजपा नेता मुकेश राणा, अजय सिंह कुशवाहा, छात्र नेता अनुज चौरसिया, कुणाल गुप्ता सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.