


नवगछिया के अलग-अलग तटबंध पर फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गंगा का जलस्तर पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बढ़ने के कारण खतरे के निशान से मात्र 3 सेंटीमीटर कम है। गंगा के जलस्तर लगातार बढ़ने को लेकर के जल संसाधन विभाग के द्वारा तटबंधो पर निगरानी बढ़ा दिया गया है। नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों में 1 मीटर से अधिक गंगा का जलस्तर में वृद्धि हुआ है। अभी खतरे के निशान से नीचे है।

जलस्तर एक-दो दिन और बढ़ने का असर है। तटबंध पर निगरानी के लिए फिर से सभी संवेदनशील स्थानों पर कनीय अभियंता के साथ-साथ संवेदक निगरानी कर रहे हैं। मालूम हो कि नवगछिया इस्माइलपुर से बिन टोली सबसे संवेदनसील तटबंध रहा है। यहां पर माह की शुरुआत में जलस्तर काफी बढ़ गया था। जिसके कारण काफी दबाव था वहीं ब्रह्मोतर बांध पर भी बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण फिर से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में पानी पहुंचने लगेगा क्योंकि यह बांध माह की शुरुआत में ही कट गया था।
