


नवगछिया – नवगछिया के पांच केंद्रों पर कुल 2400 परीक्षार्थियों ने 67 वीं बीपीएससी की परीक्षा दी है. सुबह ग्यारह बजे से परीक्षा प्रारंभ हुआ. परीक्षा समाप्त होते ही स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का दावा किया है. इस दौरान नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार समेत अन्य पदाधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर बनाये हुए थे. जबकि परीक्षा दे कर निकले छात्र छत्राओं ने कहा कि अब बीपीएससी की परीक्षा का प्रश्न पत्र यूपीएससी परीक्षा के तर्ज पर ही तैयार किया जा रहा है. कई परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र को बिल्कुल आसान कहा तो कुछ ने कहा कि प्रश्न काफी कठिन थे.
