नवगछिया के एक दशक से लंबित रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य अब निर्माण होता दिख रहा है। मंगलवार को भागलपुर पुल निगम के पांच सदस्य टीम ने आरओबी स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि इस पुल का निर्माण 42 करोड़ की लागत से होना है। इस पुल के निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन भावेश मिश्रा को नियुक्त किया गया है। सहायक अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि 480 मीटर लम्बा है।
सहायक अभियंता ने बताया कि लेबलिंग के लिए हम लोग पूरा टीम आए हुए थे।थाना के समीप से लेकर के कॉलेज के आगे तक का किया गया है। साथ ही सुआईल टेस्टिंग के अलावा अन्य कार्य भी किया जा रहा है। जल्दी ही इस पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। मालूम हो कि वर्ष 2011-12 में भारत सरकार के रेल मंत्रालय के द्वारा नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास आरोबी निर्माण कार्य प्रस्तावित किया।
जिसमें रेलवे के द्वारा चार पाया का निर्माण कराया गया लेकिन यहां पर पुल निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग एवं पुल निर्माण विभाग के द्वारा रेलवे से एनओसी एवं अन्य विभागीय प्रक्रिया के तहत कार्य लंबित रह गया। जिसे पुल निर्माण के द्वारा 42 करोड़ की लागत से बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसे भागलपुर के ही भावेश झा कनटेक्शन के द्वारा कार्य किया जाना है।