रंगरा चौक प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर में लक्ष्मी पूजा के रात्रि को माता काली पिंडी पर विराजमान हुई। वैदिक एवं तांत्रिक तरीके से पूजा में हजारों की भीड़ में उमड़ पड़ी। वहीं मंगलवार को सुबह से दोपहर तक बलि प्रदान एवं पूजन हेतु पट खुला रहा। तथा दोपहर दो बजे के बाद मंदिर का पट सूर्य ग्रहण होने के कारण बंद कर दिया गया। अब पुनः पट बुधवार को सुबह से शाम तक भक्तों के लिए खुला रहने के साथ हीं देर शाम प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों ने अपने बाजुओं के ताकत आजमाएंगे। मंदिर कमेटी की ओर से व्यवस्थापक प्रशांत कुमार , राम जी पोद्दार, कैलाश यादव, सुबाली यादव, विश्वास झा, रिंटू झा, गुड्डू झा, बहादुर यादव, हिमांशु शेखर झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मेले में सहयोग किया। मंदिर में मंगलवार को देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है जो कि विसर्जन के बाद भी होगा। तथा बुधवार को बड़ी संख्या में दूरदराज से आए हुए पहलवानों का दंगल देखने लायक होगा।