


नवगछिया – नवगछिया के विभिन्न छठ घाटों पर उदयीमान और अस्ताचलगामी सूर्य को भक्ति और श्रद्धा भाव से लोगों ने अर्घ्यदान किया है. नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न गौशाला समेत विभिन्न घाटों पर छठ पर्व को लेकर आकर्षक साज सज्जा की गयी थी. जबकि हाईलेवल गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अर्ध्यदान किया. यहां पर प्रशासन द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवास्था की गयी थी.

एसडीआरएफ द्वारा यहां पर नदी में गश्त किया जा रहा था जबकि घाट पर बेरिकेटिंग भी की गयी थी. बाबा बिशु राउत सेतु के पास कोसी घाट पर भी बड़ी संख्या में छठ व्रती ने श्रद्धा भाव से भगवान भास्कर की आराधना की है. छठ पर्व के दौरान नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार विभिन्न छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवास्था का जायजा लेते दिखे.
