


नवगछिया के साहू परवत्ता गांव के पास हुए सड़क हादसे में मंगलवार को दो लोगों के घायल हो जाने की सूचना है। घायलों में साहू परवत्ता निवासी निर्जला कुमारी और पंचानंद राय है। जानकारी मिली है कि सड़क और एक अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद दोनों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। इधर रंगरा एनएच 31 पर हुए सड़क हादसे में भवानीपुर निवासी मयंक कुमार घायल हो गए हैं। मयंक का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है।
