


नवगछिया – नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में गोपाल कृष्णन ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय परिसर में देर शाम श्रवण कुमार से अपना प्रभार लिया है. श्री कृष्णन ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा प्रशिक्षण में भेजा गया था. प्रशिक्षण समाप्त होते हुए उन्होंने पुनः पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजना को धरातल पर लाना और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
