नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा चौक प्रखंड के रंगरा बाजार एवं रंगरा गांव में विगत 1 सप्ताह में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या जांच उपरांत 25% से अधिक की पुष्टि हुई है स्थिति बहुत भयावह प्रतीत हो रहा हैं । अगर इस पर नियंत्रण नहीं किया जाएगा तो यह महामारी का रूप धारण कर लेगा इससे इनकार नहीं किया जा सकता है इस बाबत जिलाधिकारी भागलपुर के द्वारा प्राप्त निर्देश के.
आलोक में संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को चिन्हित करते हुए उक्त स्थान को संक्रमण केंद्र मानकर उसके आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाना है वही नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार द्वारा रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत रंगरा बाजार एवं रंगरा गांव क्षेत्र को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अगले 1 सप्ताह के लिए.
कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है वहीं इस दौरान रंगरा बाजार के पश्चिम में कौशल जयसवाल आटा चक्की के घर से रविदास टोला तक पूर्णतः सील किया गया है इस अवधि में किसी भी प्रकार की दुकान नहीं खुलेंगे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी चिन्हित व्यक्तियों का नमूना संग्रहण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा चौक करवाएंगे ।
बताते चलें कि इस बाबत नवगछिया एसडीओ ने जारी आदेश में कहा हैं कि कंटेनमेंट ज़ोन में पड़ने वाले रिहायशी आवासों का सर्वे रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा की जाएगी । जिसके लिए रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत रंगरा बाजार एवं रंगरा गांव के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा चौक द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम गठित किया जाएगा रैपिड रिस्पांस टीम के साथ 1 स्वास्थ्य कर्मी और 1 गैर स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे ।
स्वास्थ्य कर्मी के रूप में आशा, आंगनवाड़ी सेविका, आंगनवाड़ी सहायिका इत्यादि की प्रतिनियुक्ति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा चौक करेंगे । जबकि गैर स्वास्थ्य कर्मी में विकास मित्र, किसान सलाहकार, शिक्षक पंचायत रोजगार सेवक इत्यादि रहेंगे जिसकी प्रतिनियुक्ति प्रखंड विकास पदाधिकारी रंगरा चौक करेंगे ।