- ततारपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई नवविवाहिता की मौत
- महज आठ महीने पहले हुई थी शादी
नवगछिया के नया टोला में दहेज के लिये ससुरालवालों द्वारा सामुहिक पिटाई कर एक नवविवाहित की पिटाई कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. नवविवाहिता नया टोला निवासी सुबोध साह के पुत्र पप्पू साह की पत्नी 22 वर्षीय नेहा कुमारी है. बुधवार को भागलपुर के ततारपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नवविवाहिता की मौत इलाज के क्रम में हो जाने की बात सामने आयी है. मृतिका के शव का पोस्टमार्टम जेएलएनएमसीएच मायागज भागलपुर में कराया गया है. नेहा का मायके पूर्णियां जिले के रुपौली प्रखंड के विजय लालगंज गांव में है.
वह गांव के ही गणेश साह की पुत्री है. मृतिका के मायके वालों का आरोप है कि दहेज न मिलने से नाखुश ससुराल वालों ने दीपावली की रात नेहा की सामूहिक पिटाई कर दी और उसे नयाटोला स्थित घर के छत से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतिका के पिता गणेश साह, बहन प्रियंका कुमारी ने बताया कि दीपावली की रात को जब नेहा के ससुरालवालों ने घटना को अंजाम दिया था तो उनलोगों को मामले की जानकारी मोबाइल फोन से मिली थी. स्पष्ट रूप से बात सामने आयी थी कि नेहा की सामूहिक पिटाई कर उसे छत से नीचे फेंक दिया गया था. इस बात की कॉल रिकॉर्डिंग भी उनलोगों के पास है.
घटना के बाद नेहा के रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी और शरीर के कई तरह के गहरे जख्म भी थे. अस्पताल में जब तक नेहा का इलाज चलता रहा, उसके ससुराल वाले भी वहां मौजूद थे. लेकिन इलाज में एक पैसा उसके ससुरालवालों द्वारा नहीं दिया गया. मायके वाले परिजनों ने बताया कि जब घटना की बाबत नेहा के पति समेत ससुरालवालों द्वारा बताया गया कि वह छत से गिर गयी थी. मायके वालों ने कहा कि छत पर रेलिंग है जिसके रहते गिरने का सवाल ही नहीं है.
मृतिका के पिता ने बताया कि पिछले वर्ष छः दिसंबर को ही नेहा की शादी हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन पिछले कुछ महीनों से नेहा को मायके से पांच लाख रुपया दहेज लाने का दवाब दिया जा रहा था. मृतिका के पिता ने कहा कि वे लोग दहेज देने में सक्षम नहीं थे, जिसके बाद नेहा को प्रताड़ित किया जाने लगा और अंततः उसकी हत्या कर दी गयी. मामले में जेएलएनएमसीएच में प्रतिनियुक्त पुलिस ने नेहा के परिजनों का बयान कलमबद्ध किया है. जबकि परिजनों के स्तर से नवगछिया पुलिस को भी मामले की सूचना दी गयी है.