नवगछिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने गुरुवार को तीन विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्लस टू नेहरू उच्च विद्यालय ढोलबजजा, मध्य विद्यालय ढोलबज्जा एवं प्राथमिक विद्यालय ढोलबज्जा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में नेहरू उच्च विद्यालय ढोलबज्जा में शिक्षक उपस्थित रहने के बावजूद भी छात्र नहीं रहने के कारण प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई किया गया है।
मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में नामांकित छात्रों के अनुकूल छात्रों की उपस्थिति मात्र 130 रहने के कारण तत्काल उनके ऊपर चेतावनी की कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट किया गया है। प्राथमिक विद्यालय ढोलबज्जा में नामांकित छात्रों के अनुपात में मात्र 78 छात्र उपस्थित रहने के कारण इनके ऊपर भी चेतावनी की कार्रवाई किया गया है। उन्होंने बताया कि हम ने तत्काल इस निरीक्षण का रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त को दिया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय किया जाएगा।