6 वर्षों से बने हॉस्टल को चालू कराने की मांग को लेकर नवगछिया के मदन अहिल्या महिला कॉलेज की छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले महाविद्यालय के गेट पर तालाबंदी कर दिया हैं । तालाबंदी से कॉलेज के सभी कर्मी कॉलेज के बाहर खड़े हैं । वहीं छात्राओं का नेतृत्व कर रही आकांक्षा चौधरी बताया कि विगत 6 वर्षों से वर्षों से आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद अभी तक चालू नहीं किया गया है दूर जाने वाली छात्राओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है गाड़ी नहीं मिलने पर.
आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है वहीं उपस्थित छात्राओं मैं नीलू कुमारी ने बताया कि आसपास के क्षेत्र का यह सबसे प्रमुख महिला कॉलेज है लड़कियों को आने जाने में काफी कठिनाई होती है हर बार एक आश्वासन दिया जाता है कौशल चालू कर दिया जाएगा लेकिन 6 वर्ष में अभी तक एक भी बार इस पर पहले की गई और आखिरकार आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज के गेट को रोककर तालाबंदी कर दी है । वही मौके पर उपस्थित कॉलेज कर्मी द्वारा छात्राओं को समझाने बुझाने का कार्य चल रहा है ।