


नवगछिया के सुप्रसिद्ध आई केयर सेंटर के द्वारा रंगरा प्रखंड अंतर्गत नासी टोला मदरौनी में डॉक्टर बी एल चौधरी डॉक्टर बादल चौधरी की टीम ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया । शिविर में 350 मरीजों के आंखों की जांच हुई जिनमें से एक सौ मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया । मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष चंद्र सिंह, विभाष चंद्र सिंह, अभय कुमार सिंह, बालेश्वर प्रसाद सिंह, अनंत प्रसाद सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह, संजय प्रसाद सिंह, मनोरंजन प्रसाद सिंह, निरंजन प्रसाद सिंह, अभय प्रसाद सिंह, सुमन कुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । सबों नें आई केयर सेंटर के इस निशुल्क जांच शिविर की प्रशंसा भी की ।
