नवगछिया प्रखंड के अंतर्गत रामधारी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय पकड़ा के प्रांगण में शिक्षा विभाग कला संस्कृति एवं युवा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा संयुक्त रूप से तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई विद्यालयों से आए बच्चों से खेलकूद ,दौड अन्य कई प्रतियोगिता परीक्षा ली गई। वहीं प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा, पकड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धीरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि एवं अन्य कई गणमान्य लोगों द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में बारह वर्ष के बच्चो में 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में एमएस यमुनीयां के छात्र प्रिंस कुमार, एमएस चकगरैया की छात्रा कोमल कुमारी। वहीं चौदह वर्ष के बच्चो में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में एचएस पकड़ा की छात्र सरताज अंसारी, एमएस खैरपुर को छात्रा आयुषी प्रिया। सत्रह वर्ष के बच्चो में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में एमएस साहू परबत्ता का छात्र इमरान आलम, एचएस कदवा की छात्रा पूजा कुमारी ने अपना परचम लहराया।
तो वहीं चौदह वर्ष के बच्चो में 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में एमएस प्रतापनगर का छात्र लवकुश कुमार , एमएस प्रतापनगर की छात्रा दरक्शा प्रवीण ने बाजी मारी। वहीं सत्रह वर्ष के बच्चो में 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में एचएस साहू परबत्ता का छात्र अमरजीत कुमार एवं एचएस साहू परबत्ता की छात्रा गुड़िया कुमारी ने बाजी मारी। मौके पर सभी गणमान्य लोग, शिक्षक, अन्य कई विद्यालयों के शिक्षक सहित छात्र एवं छात्रा मौजूद थे।