


गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा समारोह सह विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर आधुनिक शांति निकेतन खगड़ा नवगछिया में भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के संस्थापक इंद्रानंद कुमर, प्राचार्य मनोज सिंह सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकागण व अविभावक के अलावे सभी सभी विद्यार्थी उपस्थित थे । सभी विद्यार्थियों ने अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया जिसमें नृत्य, गायन, वादन, नाटक, भाषण, कविता पाठ इत्यादि माध्यमों से अपनी कला को पदर्शित किया साथ ही साथ संध्या के समय अतिथि कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
