नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंधिया मकनपुर स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में वासंतिक पर्व होली की छुट्टी की घोषणा के साथ धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया । मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । संगीत शिक्षक कपिल देव सर ने फगुआ गीत गाए । साथ ही प्रधान शिक्षक राजेश कुमार झा ने होली पर पर बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की भी सलाह दी।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक निलेश कुमार झा ने कहा कि होली का यह महान पर्व हमें प्रेम स्नेह और भाईचारे व बंधुत्व की सीख देता है । यह त्योहार हमारे तन मन में एक नवीन ऊर्जा का संचार करता है । इस अवसर पर सभी बच्चों ने एक दूसरे को गले लगाया और प्रेम भाईचारे के साथ रहने का संकल्प लिया । वही मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।