


नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मंगलवार को नवगछिया थाने का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के क्रम में नवगछिया के एसपी ने विभिन्न मामलों की समीक्षा की और थाने के पुलिस पदाधिकारियों को गिरफ्तारी अभियान में तेजी लाने और मामलों का निष्पादन तेज गति से करने का निर्देश दिया. जबकि त्योहारों को लेकर भी खास चौकसी और ऐतिहासिक कार्रवाई करने का निर्देश नवगछिया के एसपी ने नवगछिया थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी दिया है.
