नवगछिया में चैती छठ पर्व धूमधाम से भक्तों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर संध्या अर्घ मनाया । सोमवार को नवगछिया अनुमंडल के गोपाल गौशाला में स्थित जगतपति नाथ महादेव के शिव गंगा घाट पर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की गयी । सुप में प्रसाद चढ़ाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया . नवगछिया नगर के सत्संग भवन रोड की मालती देवी नें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती छठ का व्रत परबैतनी के रूप में की पूरे नियम निष्ठा के साथ किया ।
इस बार उन्होनें नवगछिया गोपाल गौशाला में पूरी निष्ठा और श्रद्धा भक्ति के साथ पर्व मना रही हैं . मौक़े पर उनके पुत्र आकाश कुमार नें बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैती छठ में पूरे परिवार के लोग शामिल हुए । घर में त्योहार को लेकर भीड़ भरा रहता हैं । आसपास के लोग व मोहल्ले के लोग उनके माता जी के ही हाथों चैती छठ पर्व करवाते हैं । वहीं चैती छठ के संध्या अर्घ में गोपाल गौशाला के पोखर में कई दर्जन महिला व पुरुष भक्त उपस्थित हुए । संध्या के समय सभी बच्चे बूढ़े व महिला भक्तों ने छठ पूजा में अस्तलचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ दिया ।