


नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को कदवा थाने का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने सभी पंजियों का अवलोकन किया. थाने में संधारित सिरिस्ता पंजियों का रख रखाव अच्छे तरीके से पाया गया. वीसीएनबी पंजी भी संतोषजनक स्थिति में पाया गया. अच्छे तरीके से पंजियों के संधारण के लिए थानाध्यक्ष और पीटीसी कृष्ण कुमार को क्रमश: 1000 और 500 रूपये देख कर पुरस्कृत किया गया.
