नवगछिया के कोसी पार कदवा में स्थित गुरु हॉस्पिटल कदवा हाई स्कूल के सामने में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया । शिविर में पटना के मशहूर चिकित्सक डॉ० अमित आनंद एवं डॉ प्रतिभा आनंद के द्वारा 200 से अधिक मरीजों की निशुल्क इलाज व निशुल्क जांच किया गया । मौके पर गुरु हॉस्पिटल के डॉ ए के राय ने बताया कि उनके गुरु हॉस्पिटल में गरीब व जरूरतमंदों की सहायता हेतु बीमारी खासकर कैंसर जागरुकता को लेकर निशुल्क शिविर लगाकर जांच किया जा रहा हैं ।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉक्टर अमित आनंद एवं डॉक्टर प्रतिभा आनंद ने सामूहिक रूप से किया । गुरु हॉस्पिटल के कर्मियों के द्वारा डॉ अमित आनंद एवं डॉ प्रतिभा आनंद का माल्यार्पण कर बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । मौके पर डॉ अमित आनंद ने कहा कि उनका कदवा ननिहाल है उन्हें याद है वर्षों पहले 15 किलोमीटर तक पैदल आते थे आज तो सड़क बन चुकी है आसानी से आ गए । उन्हें कदवा में बहुत मन लगता है यहां के लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगता है । उनका क्लीनिक जॉय हॉस्पिटल जो राजा बाजार पाया संख्या 68 के समीप पटना में स्थित है के द्वारा गुरु हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया हैं ।
केम्प विशेषकर कैंसर से बचाव एवं जागरूकता को लेकर आयोजित किया गया हैं । वहीं मौके पर डॉ० अमित आनंद, डॉ० प्रतिभा आनंद के अलावे जॉय हॉस्पिटल के विधान जी, चंचला कुमारी, नीतिश कुमार, सुमन दत्ता, प्रिंस कुमार दुबे के अलावे अविनाश कुमार उपस्थित थे ।
वहीं गुरु हॉस्पिटल के डॉक्टर अंकेश कुमार राय, विश्वजीत कुमार ठाकुर उर्फ सोनू, मृगेंद्र कुमार सिंह उर्फ मनु, नीतीश कुमार, अमरजीत कुमार, हरदेव कुमार, आशीष राज, राजीव कुमार, राज किशोर राय, गौतम कुमार, बंटी कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार, सीता कुमारी के अलावा कई अन्य भी उपस्थित थे ।