नवगछिया के रंगरा चौक के व कटरिया स्टेशन के समीप स्थित स्टूडेंट्स कैरियर टीचिंग पॉइंट का मैट्रिक परीक्षा 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा । रविवार को कोचिंग द्वारा भव्य रूप से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कोचिंग के संचालक सह प्राचार्य दीनमणि कुमार ने बताया कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में उनके कोचिंग का रिजल्ट रंगरा प्रखंड में एक शानदार रिजल्ट रहा । कोचिंग के कुल 156 छात्र-छात्राओं में 87 छात्र छात्राओं प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं । वहीं कोचिंग के कई छात्र छात्राओं नें 400 से अधिक अंक लाकर कोचिंग सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है । इस बाबत कोचिंग के व्यवस्थापक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि उनके कोचिंग स्टूडेंट्स कैरियर टीचिंग पॉइंट सधुवा का बेहतरीन परिणाम के पीछे उनके कोचिंग के छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत व शिक्षकों का मार्गदर्शन हैं।
परिणाम में मीनाक्षी कुमारी 429, बंटी कुमार 418,चंदन कुमार 417, सोहल अली 414,मधु कुमारी 402, कुणाल राज राजेश यादव 398,मोहित कुमार 395 के अलावे कुल 87 बच्चे ने प्रथम श्रेणी, 54 बच्चे ने द्वितीय श्रेणी एवं 8 बच्चे ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास किया है ।
सम्मान समारोह का आयोजन कोचिंग के समीप स्थित मैदान में किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं अभिभावक एवं आसपास के कई गणमान्य उपस्थित थे कार्यक्रम में रेलवे पुलिस बल के थानाध्यक्ष मृणाल कुमार ने सभी छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम में शिक्षक, छात्र – छात्राएं के अलावे कई अन्य उपस्थित थे ।