


नवगछिया के कोसी पार कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कासिमपुर कदवा में रविवार की रात विवाहिता साजिया खातून के द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के बाद उसके परिजन सोमवार की देर रात कदवा थाना पहुंचे. जहां साजिया खातून के चाचा इसरार अहमद ने घटना में किसी का कोई दोष नहीं बताते हुए लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया की आवेदन मिलने के बाद यूडी केस दर्ज कर ली गई है. मृतक साजिया की शव को उसके चाचा इसरार अहमद ने पंचनामा बना कर अपने साथ पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर थाना क्षेत्र के महौली ले गए. जहां उसे दफन किया गया. वहीं पुलिस नें मामले यूडी केस दर्ज किया हैं ।
