


बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित भागलपुर में अंतर जिला (अंडर19) क्रिकेट प्रतियोगिता में भागलपुर ने लखीसराय को 68 रन से पराजित किया है. नवगछिया के क्रिकेट खिलाड़ी राकेश कुमार गुप्ता ने भागलपुर के तरफ से खेलते हुये 106 रन की पाली खेली है. शतक बनाने पर नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, अशोक सिंह संयोजक सह कोच घनश्याम प्रसाद, अंतरराष्ट्रिय ताइक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स, प्रमोद शर्मा, अनुराग साह सहित कई खेल प्रेमियो ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.
