


नवगछिया प्रखंड के दो पंचायतों के दो वार्ड क्षेत्रों में पंचायय उपचुनाव होना है. खगड़ा पंचायत और तेतरी पंचायत में वार्ड सदस्य के पदों पर होना है. खगड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में वार्ड सदस्य पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि तेतरी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है. जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने बताया कि 25 मई को चुनाव होना है और 27 मई को परिणाम घोषित किया जाएगा.
