नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंधिया मकंदपुर में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में कक्षा 7 एवं आठ के बच्चों ने भाग लिया जिसमें बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से जैव विविधता के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कई जिज्ञासाओं से भरे प्रश्नों का उत्तर जाना । उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रधानाध्यापक राजेश कुमार झा ने प्रख्यात पर्यावरणविद् सह रिसर्च स्कॉलर एवं इको नेटवर्क के क्लाइमेट एंबेसडर प्रोफेसर डॉक्टर मो० दानिश मसरूर एवं पक्षी प्रेमी ज्ञान चंद ज्ञानी को सहृदय धन्यवाद दिया तथा उन्हें सम्मानित भी किया गया । वहीं कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे ।