


नवगछिया – भागलपुर वन प्रमंडल के तत्वावधान में नवगछिया वन प्रक्षेत्र में वातावरण और जीवन शैली विषय पर नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंधिया मकंदपुर में स्थित ज्ञानवाटिका विद्यालय में प्रशिक्षण सह जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में जैव विविधता और हर जीव की उपस्थिति वातावरण में महत्वपूर्ण है, यह बतलाया गया. इस अवसर पर वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह, राजेश यादव, अमित कुमार, अनुराधा सिन्हा, कल्पना कुमारी और विद्यालय के प्रचार्य राजेश झा, नीलेश झा की भागीदारी देखी गयी.
