


नवगछिया के स्कूल सावित्री पब्लिक स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र नें नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। छात्र बिहपुर थाना के अरसंडी निवासी उमेश यादव के पुत्र सुरज कुमार ने नीट की परीक्षा में 676 अंक लाया है। इसका कटैगरी रैंक 1918 है. पुत्र की सफलता से मां रिता देवी काफी खुश है. सूरज कुमार ने सावित्री पब्लिक स्कूल से वर्ष 2020 में सीबीएससी बोर्ड पास किया है. छात्र की सफलता पर निदेशक रामकुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सफल छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं ।
