नवगछिया के परवत्ता थाना के खगड़ा गांव में पन्नालाल सिंह के घर के पीछे दुर्लभ प्रजाति का सांप सैंड बोआ मिला. प्रत्यक्षदर्शी रोनित सिंह ने बताया कि उनके घर के पीछे मकान में काम चल रहा था. मजदूर पहले से रखे ईंट को हटा रहे थे, तभी वहां मजदूर ने ईंट के बीच में एक बड़ा सांप देखा. मजदूर के हल्ला करने पर हमलोग वहा पहुंचे और लाठी और अन्य उपकरणों की मदद से सांप को रेस्क्यू कर एक डिब्बे में बंद किया.
फॉरेस्ट रेंजर पीएन सिंह को कॉल किया. उन्होंने एक टीम भेजी. टीम सांप को लेकर गयी. सैंड बोआ अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का सांप है. सांप को पकड़ने में सोनू सिंह, गौरव सिंह, मुकेश सिंह, प्रसून सिंह ने सहयोग किया. यह सांप भारत के कुछ भागों को छोड़ कर लगभग हर जगह पाया जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में पिछले कुछ दिनों से सैंड बोआ का अवैध व्यापार काफी बढ़ गया है.