बिहपुर में बकरीद शांति और सौहार्द के माहौल में मनायी गयी. खानका-ए- आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी व नायब सज्जादानशीं हजरत अली शब्बर खां फरीदी ने बकरीद की मुबारकबाद लोगों को दी. दोनों ने कहा कि बकरीद हमें इब्राहिम अलैहस्सलाम के सुन्नत को बरकरार रखने व भाई चारे का पैगाम देती है. बिहपुर,
मिलकी, झंडापुर, बभनगामा, गौरीपुर, जमालपुर, हिरदीचक, सहौडी, नंनकार, जमालदीपुर, लत्तीपुर में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा कर देश दुनिया में शांति व तरक्की की दुआ मांगी. बिहपुर के जामा मस्जिद में बारिश से दो बार बकरीद की नमाज अदा की गयी. मौके पर हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, हाफिज काडी तारीक रजा, कर्रार खां, गुलाम पंजतन, रहबर खां, रहनमा खां मौजूद थे.
मस्जिदों मेंं अदा की गयी बकरीद की नमाज
प्रखंड में कुर्बानी का त्योहार बकरीद हर्षोल्लास संपन्न हो गया. प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों में ईद -उल -अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की गयी. नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे के गले मिल बकरीद की मुबारकबाद दी.