


नवगछिया के परवत्ता थाना परिसर में पूर्व में बरामद शराब को नष्ट किया गया. नवगछिया नदी थाना,गोपालपुर थाना, इस्माइलपुर थाना,भवानीपुर ओपी, रंगरा ओपी, ढोलबज्जा थाना, नवगछिया थाना, परवत्ता थाना, बिहपुर थाना, खरीक थाना में बरामद शराब को नष्ट किया गया. देसी शराब 721 लीटर, विदेशी 917 लीटर नष्ट किया गया. मौके पर परवत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
