


नवगछिया के गोपाल गौशाला में स्थित जगतपति नाथ महादेव मंदिर में जगतपति नाथ महादेव के नंदी बाबा पहली सोमवारी की संध्या से देर रात तक दूध पी रहे थे । स्थानीय भक्तों एवं जगतपति नाथ महादेव मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि नंदी बाबा द्वारा दूध पीने की बात एक भक्त ने आकर कहा जिसके बाद लगातार भक्तों द्वारा चम्मच से दूध पिलाया गया और नंदी बाबा ने दुग्ध का सेवन भी किया । स्थानीय शिव भक्तों ने बताया कि प्रत्येक सोमवार पर जगतपति नाथ महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक व कई तरह के कार्यक्रम संध्या भजन का.

आयोजन किया जाता है सावन की पहली सोमवारी पर नंदी बाबा द्वारा दूध पिये जाने की बात आग की तरह फैल गई और शिव भक्त अपने घरों से बर्तन में दूध लेकर मंदिर दौड़े और वहां चम्मच से नंदी बाबा की प्रतिमा को दूध पिलाया । वहीं नवगछिया के रंगरा एवं साहू परबत्ता गांव के यूको बैंक के पास शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ नंदी को दूध पिलाने के लिए भीड़ जुट गयी. आस्था से जोड़ कर देख रहे लोग नवगछिया में नंदी के दूध पीने के वीडियो को भोलेनाथ की कृपा, तो कुछ चमत्कार मान रहे हैं ।
