


मंगलवार को नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओ वार्ड नंबर दस पछीयारी टोला निवासी किसान सुबोध सिंह 55 वर्षीयको दोपहर 2:30 बजे के करीब बाइक सवार तीन की संख्या में आये बदमाशों ने घर के पास गोली से छलनी कर दिया. जिस कारण किसान सुबोध की मौत मौके पर हो गई और बदमाश भागने में सफल रहा.

मृतक किसान अपने घर के समीप पन्ना सिंह के अर्द्धनिर्मित मकान के पास अपने मकई के फसल को तैयार करवा रहा था. वह मकई के भुट्टे को धूप में सुखाने के दौरान थक कर बैठा ही था की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारना शुरू कर दिया. उस दौरान उसकी पत्नी भी मौजूद थी. बदमाशों ने पांच गोली कनपटी, छाती, पेट एवं बाएं हाथ में मारा और बाइक तेज रफ्तार से भगा कर एनएच 31 की ओर भाग निकले.

बदमाशों को कोई पहचान नही पाया. क्योकि बदमाश हेलमेट और रूमाल से चेहरे को ढके हुये थे. किसान की हत्या के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही हैं. कोई कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नही हैं. वही गोली की आवाज सुनकर मुहल्ले के बडी संख्या में लोग घटना स्थल पर जुट गये. मृतक किसान सुबोध सिंह की पत्नी धर्मशीला देवी पुत्र कक्कू कुमार एवं विक्की कुमार आदि का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा था.

वही पत्नी धर्मशीला देवी रो-रो कर कह रही थी की रे लल्लूआ मरवाय देलहे, हमारा राजा कै, बाबू अपना से भैंस चारय कै दूध बैची कर घरों में रखैय रहिये हो तवे दुशमना मारी देलकै. वही मुहल्ले की महिलाएं उनको चुप कराने का प्रयास कर रही थी.

इधर हत्या की सूचना पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अमर विश्वास, थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एएसआई राघव सिंह एवं उपेंद्र मुखिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये.

वही शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिये अनुमंडलिय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं.
