नवगछिया के कुंदन कुमार का का चयन केंद्रीय जीएसटी इंस्पेक्टर के रूप में हुई हैं । एसएससी सीजीएल 2021 परीक्षा में केंद्रीय जीएसटी इंस्पेक्टर भारत के सीबीआइसी डिपार्टमेंट में चयन हुआ हैl कुंदन कुमार महाराष्ट्र के पुणे शहर में अपना योगदान देंगे l कुंदन कुमार नवगछिया शहर के शहीद टोला के निवासी हैं कुंदन के चयन होने पर पिता शिव शंकर रजक और माता रजनी देवी ने कहा कि कुंदन बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा आज उनका मेहनत रंग लाया वही कुंदन के चाचा जेम्स फाइटर( अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की कुंदन नें नवगछिया को गौरवान्वित किया है ।
कुंदन की पढ़ाई मैट्रिक बोर्ड नवगछिया इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय से हुई है इंटर एवं स्नातक की पढ़ाई मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर से हुई हैl इससे पहले पूर्व में कुंदन कुमार एसएससी सीएचएसएल पोस्टल असिस्टेंट के रूप में कार्यरत थे । कुंदन के जीएसटी इंस्पेक्टर बनने पर अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर , शिक्षाविद रामकुमार साहू, मुकेश गुप्ता, विनोद भगत,डॉ मुकुल पौद्दार,डॉ गोपाल भारती, डॉ आदित्य भारती , अनूप भगत ,रामसेवक भगत, संतोष सिंह ,अभिषेक चौधरी , अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार , नीरज रजक, सुषमा देवी, विशाल कुमार ने खुशी जाहिर किया ।