नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में रेलवे सुरक्षा बल नवगछिया की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार के द्वारा रेलवे से जुड़ी कई तरह की जानकारी दी गई। जिसमें रेलवे पटरी का पैदल पार न करना, ट्रेन में अनावश्यक चैन पुलिंग न करना,जहर खुरानो से सावधान,पॉकेटमारों से सावधान,ट्रेन में नशा का प्रयोग न करना, ट्रेन पर ईट पत्थर मारकर यात्रियों को चोट न पहुँचना जैसे कई विषयों पर प्रकाश डाला गया। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी द्वारा विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू,
प्राचार्य के .के .सिंह और अन्य शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में बच्चो द्वारा बनाए गए अलग अलग प्रकार के प्रोजेक्ट कार्य को देखते हुए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की तरफ से सभी छात्र – छात्राओं को प्रोत्साहन पुरुस्कार देकर भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा दी गई। वहीं मौके पर विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू,सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्य के.के. सिंह, शिक्षक सुरेश सिंह,अमित कुँवर,रामबहादुर कुमार,नवरत्न कुमार,दिवाकर चौधरी,अमित कुमार,संजीव झा, अजीत कुमार सिंह ,आकाश कुमार,उत्तम कुमार सहित अन्य शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।