नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी में पदाधिकारियों के सहयोग से पहलाम करवाया गया. ज्ञातव्य हो कि स्कूल के विवाद में उजानी एवं कोरचक्का ग्रामीणों के बीच मारपीट को लेकर उजानी से तीन आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी को लेकर उजानी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क पर ताजिया व निशान रखकर पहलाम करने से इंकार कर दिया था. नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डब्लू यादव, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने शनिवार को उजानी गांव के ग्रामीणों को समझा बुझाकर पहलाम करवाया.
नवगछिया के उजानी में पदाधिकारियों के सहयोग से करवाया गया पहलाम ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर July 31, 2023Tags: Naugachia ke