


नवगछिया : पुराने विवाद को लेकर इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता में शुक्रवार की रात मारपीट कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. घायल छोटी परवत्ता निवासी करवन मंडल के पुत्र अखिलेश मंडल है. घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर में भर्ती करवाया. वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. इस संबंध में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मारपीट में अखिलेश मंडल का एक हाथ टूट गया है. भागलपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
