5
(1)

नवगछिया के अमघट्टा श्रीपुर बहुजन नायिका फूलन देवी जयंती समारोह मनाया गया.बहुजन बुद्धिजीवी डॉ.विलक्षण रविदास ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी जाति वर्चस्व,पितृसत्ता और राजसत्ता के अन्यायी गठजोड़ के खिलाफ प्रतिवाद और प्रतिरोध की प्रतीक बन चुकी बहुजन नायिका हैं. वे अन्याय-अत्याचार के खिलाफ हमारे प्रतिरोध की चेतना व भावना में जिंदा हैं.आज के दौर में बहुजन नायिका फूलन देवी की विरासत को आगे बढ़ाने का मतलब है, अन्याय-शोषण-दमन पर टिकी सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक व्यवस्था को बदलने की संगठित लड़ाई तेज करना. ”शिक्षित करो, संगठित करो, आंदोलित करो” के डॉ. अंबेडकर के आह्वान को आत्मसात कर व्यवहार में उतारना होगा. तभी बहुजन समाज की मुक्ति की लड़ाई आगे बढ़ेगी. सामाजिक न्याय आंदोलन के रिंकु यादवने कहा कि फूलन देवी तमाम किस्म की गैरबराबरी से मुक्त समाज व मुल्क बनाने का सपना देखती थीं.उनके सपनों का समाज व मुल्क बनाने के लिए सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक जीवन पर मनुवादी ताकतों व पूंजीपतियों के वर्चस्व को उखाड़ फेंकना होगा.बहुजन समाज को एकजुट कर संवैधानिक हक-अधिकार व हिस्सेदारी के ज्वलंत मुद्दे पर लड़ाई को तेज करना होगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यानंद सागर और संचालन कर रहे बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के अनुपम आशीष ने कहा कि बहुजन नायिका फूलन देवी हमें स्वाभिमान व आत्मसम्मान के साथ जीने और सम्मानजनक व गरिमापूर्ण जीवन के लिए लड़ने की प्रेरणा देती हैं. इस मौके पर गौतम कुमार प्रीतम, नसीब रविदास, अशोक अंबेडकर, मो. कलीम, प्रमोद सिंह, महेश अंबेडकर, प्रह्लाद दास, विलास सिंह सहित कई एक महिला पुरुष मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: