5
(1)

ग्रामीण भजन का परंपरा आज भी है जारी

नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में रविवार एकादशी से झूलनोत्सव का आयोजन प्रारंभ हो गया । मौके पर मंदिर के पुजारी विद्याधर उर्फ बौवन मिश्र में बताया कि ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव मनाया जा रहा हैं , इसका कई वर्षों से इतिहास रहा हैं । यहां 2 बार पूरे साल भर 365 दिनों तक अखंड रामधुन का आयोजन किया गया हैं ।
जो गाँव के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा हुआ हैं ।

वहीं रविवार को झूलनोत्सव के पहलें दिन दर्ज़नों ग्रामीणों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा था । मौके पर झूला लगे जनक फुलबाड़ी, झूले सिया सुकुमारी न …. झूला लगे कदम के डाली ,झूले कृष्ण मुरारी न………
कृष्णा झूले राधा झुलावे ,राधा झूले कृष्ण झुलावे ,पारा पारी न…… जैसे कई भजनों की प्रस्तुति चल रही थी । वही मौके पर बिपिन झा उर्फ़ भोला झा, संजय झा, बबली झा, रिक्कू यादव, राजीव कुमार, राम भजन शर्मा, रतन जयसवाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: