5
(1)

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना की पुलिस ने करचीरा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेन किया गया. इसको लेकर एसडीपीओ कार्यायल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने पीसी कर जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हाल ही में आर्म्स तस्करी के कांड में जेल से जमानत पर आये अभियुक्त करचीरा के मुकेश ठाकुर पुनः अपने घर में हथियार बनाने का धंधा शुरू कर दिया है.

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही में एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा छापेमारी की गई तो मुकेश ठाकुर को अवैध हथियार बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया. देशी कट्टा – 01 पीस, अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा का बट – 10 पीस, एक बैरल बड़ा, बैरल अर्द्धनिर्मित ( मध्यम ) – 02 पीस, ट्रिगर गार्ड-08 पीस,

बैरल अर्द्धनिर्मित (छोटा) – 8 पीस, एक मिस फायर गोली, छोटा छेनी-5 पीस, लोहे का छोटा नोकिला टुकड़ा (खासा ), इलेक्ट्रीक ग्रेन्डर-2 पीस, हथौड़ा -2 पीस, सरसी-2 पीस, लोहा का लिहार- 1 पीस, ग्रेन्डर मशीन का ब्रश-5 पीस बरामद किया. छापेमारी दल में गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, गोपालपुर थाना के अनि संजय कुमार मंडल, अ०नि० शिव प्रसाद रमानी बजरा प्रभारी, अ०नि० जय प्रकाश पंडित ए०एल०टी०एफ० प्रभारी नवगछिया अंचल, स०अ०नि० रविन्द्र कुमार सिंह गोपालपुर थाना सशस्त्र बल मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: