


नवगछिया के मेरचा में कोसी नदी का भीषण कटाव में संजय दास, भवेश दास, शंकर दास, अतुल दास समेत आठ लोगों का घर कट गया. प्रखंड में कोसी नदी का कहर जारी है. भवनपुरा पंचायत के मैरचा गांव में आठ लोगों घर कटाव की भेंट चढ़ गए. कई लोगों के घर कटाव के मुहाने पर हैं, जो कभी भी नदी में विलीन हो सकते हैं. कटाव की रफ्तार देख ग्रामीण अपने घरों को तोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.अपने परिवार व बाल बच्चों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं. दो दिनों से बारिश के जलस्तर में वृद्धि के कारण कटाव काफी तेज हो गया हैप्रखंड के चोरहर, सिंहकुंड और मैरचा में अब तक 50 से अधिक घर कटाव की भेंट चढ़ चुके हैं. लेकिन पीड़ितों के जख्म पर मरहम लगाने वाला कोई नहीं है. पीड़ित परिवार रिंग बांध या रिश्तेदारों के घर में शरण लिए हुए हैं.
