


गोपालपुर – बीते दिनों इस्माइलपुर-बिंद टोली बांध के बीच स्पर संख्या छह और सात के बीच डाउन स्ट्रीम कटाव हुआ था. फ्लड फाइटिंग अंतर्गत रिस्टोर करवाया जा रहा है. वही मंगलवार की शाम नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज बांध का जायजा लिया. जल संसाधन का अभियंताओं से जानकारी लिए. वहीं उन्होंने कि बांध की चाक चौबंद व्यवस्था है. पुलिस की प्रतिनियुक्ति सभी जगह की गई है. वही ग्रामीणों से अपील कि जब भी कोई आपदा हो सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए. मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार, गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, अन्य कई मौजूद थे.
