नवगछिया अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण इलाके में गुरुवार को हर्षौल्लास के साथ भाई – बहन के पावन प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया । इस दौरान बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रेशम की डोर से बने रंग -बिरंगी राखी बांधी व भाई की आरती उतार कर उन्हें मंगल टीका लगाया एवं मिठाई खिलाई.वहीं भाइयों ने भी अपने बहन की सदा रक्षा का संकल्प लेते हुये ,प्यार से उपहार भी दिया.वहीं दुर रहने वाली बहनों ने डाक से राखी भेजी । इस दौरान पूरे अनुमंडल क्षेत्र में उत्सवी माहौल रहावहीं घरों में भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना , राखी धागों का त्योहार , हम बहनों के लिए मेरे भैया ,रंग बिरंगी राखी लेकर आई बहना , आदि मधुर गीत बजता रहा ।
नवगछिया के शहरी व ग्रामीण इलाके में धूमधाम से मना भाई – बहन के पावन प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर September 1, 2023Tags: Naugachia ke