नगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरूण ने योगदान दिया. उनहोंने निवर्तमान एसडीपीओ दिलीप कुमार से पदभार ग्रहण किया. ओम प्रकाश अरूण ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकी यह होगी कि समाज के लोगों से तालमेल बनाकर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी.पुलिस गश्ती समय से निकले. पुलिस की उपस्थिति हर चौक चौराहे पर दिखनी चाहिए. ताकि अपराधियों में भय हो कि हर जगह पुलिस है.
आम लोगों से भी अनुरोध हैं कि कहीं भी कुछ गलत होता हुए देखें तो हम फोन पर जानकारी दें. आप का नाम पता गुप्त रखा जायेगा. अपराधियों पर कार्रवाई जरूर होगी. सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों पर सभी थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर नकेल कसी जायेगी. टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाकर उसे गिरफ्तार किया जायेगा. यातायात नियंत्रित किया जायेगा. हम लोगों का प्रयास रहेगा कहीं जाम नहीं लगे. हाल के दिनों में युवाओं के बीच बढ़ते स्मैक के उपयोग कर गलत कार्य में संलिप्त हो जाते हैं. इस पर हमारी कड़ी नजर रहेगी. थाना आने पीड़ितों से थानाध्यक्ष अच्छा व्यवहार करें. उसके साथ डांट डपट कदापि नहीं करे. शराब बेचने वाले पर ही कार्रवाही होगी.