बेहोशी की हालत में चौकी पर से गिरने से हुई मौत,शव का आरोपित नें लगाया था ठिकाना
नवगछिया के तेतरी में हुए कमल किशोर दास के हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेन कर लिया है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरूण ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह तेतरी मध्य विद्यालय पछियारी टोला में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था. वहां पर एक प्लसर मोटरसाइकिल भी था. शव की पहचान खरीक थाना के अठनिया निवासी कमल किशोर दास के रूप में की गई है.
मृतक के भाई अमित कुमार दास के लिखित आवेदन पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. मेरे ज्वाइन करते ही हत्या की यह पहली घटना मेरे लिए थी. मैने इस घटना को चलैंज के रूप में लिया. घटना का अनुसंधान किया गया. अनुसंधान में मामले का उद्भेदन हो गया है.अनुसंधान में पता चला कि कमल किशोर दास नशेड़ी था. वह शराब व भांग का सेवन करता था. उसका कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध भी था. बताया गया कि नवगछिया के जीरोमाइल के पास एजेंसी से पुराना प्लसर बाइक कमल किशोर दास ने 42 हजार रूपये में खरीदी थी. कमलकिशोर दास चार दिन गाड़ चलाने के बाद कुछ खराबी आ गई थी.
गाड़ी का पेपर व बाइक ठीक करवाने वह नवगछिया जीरोमाइल आया था. वह भांग व शराब के नशा में एजेंसी में ही था. कुछ अधिक तबियत खराब होने के पश्चात उसने फाेन कर परिचित तेतरी दास टोला निवासी प्रहलाद दास को फोन कर बुलाया. आधा घंटा के पश्चात प्रहलाद दास वहां पहुंचा था. प्रहलाद दास उसे उसी के बाइक पर अपने घर लेकर गया था. बाइक पर उसे चौकी पर लिटा दिया. चौकी पर से बेहोशी की हालत में वह चौकी पर से गिर गया. जिससे कमल किशोर दास की मौत हो गई. कमल किशाेर दास के शव को प्रहलाद व उसके परिजनों ने ठिकाने लगाने के लिए सड़क किनारे ले जाकर फेक दिया. यह भी बताया कि कमल किशोर दास के शव को जब फेकने के लिए ले जा रहे थे तो वह बाइक से गिर गया था. जिससे उसके चेहरे पर चोट लगी थी. पुलिस शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही हैं.