


नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया से टावर की चोरी हो गयी. भागलपुर के तकनीशियन उपेंद्र प्रसाद शर्मा के बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. मोबाइल टावर एयरसेल जीटीएल का था. वर्ष 2007 में टावर मक्खातकिया के मो मोजाहिद अली, मो सत्तार की जमीन पर लगाया गया था. दिसंबर 2022 में मक्खातकिया गया, तो वहां टावर नहीं था. हेड ऑफिस मुंबई को इसकी जानकारी दी. हेड ऑफिस के निर्देश पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

