


नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा, चिकित्सक विनय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार, एड्स काउंसेलर अजय कुमार ने फीता काट कर किया. उपाधीक्षक ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाने के लिए ब्लड की आवश्यकता होती है. ऐसे लोगों को खून उपलब्ध करवाने के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया है. जो रक्त इकट्ठा होगा उसे भागलपुर अस्पताल भेजा जायेगा. जरूरत पड़ने पर वहां से ब्लड मंगवाया भी जा सकता हैं.

यह अफवाह है कि रक्तदान से कमजोरी आती है. रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती हैं. जो भी व्यक्ति ब्लड देता है, वह ब्लड 72 घंटे में रिकवर हो जाता है. केवल एचआइवी, एड्स व टीवी संक्रमित लोग रक्तदान नहीं कर सकते हैं. बचे सभी लोग रक्तदान कर सकते हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भी शीघ्र ब्लड बैंक आरंभ किया जायेगा. अस्पताल में ब्लड बैंक के सभी उपकरण मौजूद है. केवल लैब तकनीशियन व चिकित्सक के नहीं रहने से ब्लड बैंक आरंभ नहीं हो पाया है. लैब तकनीशियन व चिकित्सक की मांग की गयी है. शिविर में पांच यूनिट ब्लड जमा किया गया.

