नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक किया. बैठक में बीडीओ सीओ एवं पंचायत राज पदाधिकारी मौजूद थे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहपुर अंचल में 58 लोगों को जमीन उपलब्ध करवाया जाना है. प्रभारी राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि बदोबस्ती अभिलेख बनाकर भूमि उप समाहर्ता के पास भेज दिया गया है. नारायणपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 19 क्रय सहायता के तहत लाभुकों का चयन किया गया. सात लाभुकों ने जमीन क्रय कर लिया है.
शेष प्रक्रिया में हैं. खरीक में 12 लाभुक को जमीन उपलब्ध करवाया जाना था. पांच का अभिलेख डीसीएलआर के पास भेजा गया है. सीओ ने जांच में बाताया कि सात लाभुक के पास जमीन पहले से ही उपलब्ध है. इस्माइलपुर में 22 लोगों जमीन दिया जाना है. सीओ को फटकार लगाते हुए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. कचरा प्रबंधन इकाई के लिए खरीक बिहपुर नवगछिया की स्थिति संतोष जनक नहीं हैं. बीडीओ के द्वारा बताया गया कि जमीन पर विवाद हैं. बीडीओ सीओ प्रखंड समन्वयक बैठक कर मामले को सुलझाने का निर्देश दिया गया ।