


नवगछिया : भूमि सुधार उप समाहर्ता के पद पर अपर्णा भारती ने योगदान दिया. पूर्व डीसीएलआर महेश्वर प्रसाद सिंह को भागलपुर का एडीएम बनाने के बाद नवगछिया में मुंगेर में कार्यरत अपर्णा भारती को नवगछिया का डीसीएलआर बनाया गया है.. डीएसएलआर ने कहा कि नवगछिया में जो भी भूमि संबंधी मामले लंबित है या फिर आएंगे उनका निबटारा जल्द से जल्द करने की कोशिश रहेगी. उन्होंने कहा कि नियमानुसार जो भी कार्य होगा वह उन्हें प्राथमिकता के आधार पर करेंगे .नवगछिया के लोगों के बारे में उन्होंने कहा कि यहां के लोग मिलनसार हैं, इससे उन्हें काफी खुशी है.

