जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को वरीय उप समाहर्ता मो. मूवी जिया ने गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की। इस मौके पर उन्होंने लगभग आधे दर्जन से अधिक दुकानों का जांच किया गया।
जिसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का जांच किया गया। इस मौके पर इन्होंने वितरण के दौरान लाभुकों से कई तरह की जानकारी लिया। उन्होंने बताया कि जांच का रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपा जाएगा।
हम लोगों ने गोसाई गांव पंचायत अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों का जांच किया है जिसमें नियम के तहत वितरण होने वाले गेहूं अन्य सामग्री की जानकारी लिया है।
वही इस्माइलपुर प्रखंड में भी वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार ने जांच किया जांच को लेकर के उप समाहर्ता ने बताया कि हम लोगों ने वही पदाधिकारी के निर्देशानुसार परवत्ता एवं लक्ष्मीपुर नारायणपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का जांच किया गया।
इस जांच को लेकर के उन्होंने बताया कि हम लोगों ने कई तरह के स्थानीय लोगों से जानकारी ली जो भी उनके द्वारा शिकायत किया गया था। उसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को किया जाएगा।